विश्व के विषय में जानने संबंधी विज्ञान और अध्यात्म की क्षमता
सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के ओजस्वी विचार
विज्ञान द्वारा प्राप्त जानकारी की मर्यादा एवं सर्वोच्च स्तर का ज्ञान देनेवाला अध्यात्म !
‘अध्यात्मशास्त्र में १४ विद्या और ६४ कला, तथा विश्व के सभी विषय होते हैं ।
विश्व के विषय में जानने संबंधी विज्ञान और अध्यात्म की क्षमता: आधुनिक विज्ञान केवल दृश्य स्वरूप के ग्रह-तारों के विषय में ही थोडी बहुत जानकारी दे सकता है । इसके विपरीत अध्यात्मशास्त्र सप्तलोक और सप्तपाताल के सूक्ष्म जगत की जानकारी देता है ।
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक