ईशनिंदा के आरोप में पाकिस्तान में बंदी बनाए गए एक चीनी नागरिक को १४ दिन के न्यायिक कारावास में भेज दिया गया है !
इस्लामाबाद – पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में बंदी बनाए गए एक चीनी नागरिक को १४ दिनों के न्यायिक कारावास में भेज दिया गया है । इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा है कि वह ”प्रतिवेदन के विवरण की पुष्टि” कर रहा है ।
तियान नाम के एक चीनी नागरिक को १६ अप्रैल को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बंदी बना लिया गया था । यहां जलविद्युत प्रकल्प में काम करने वाले चीनी अभियंता ने ईशनिंदा की थी। इसके उपरांत उनके वाहन चालक ने उनके विरुद्ध अभियोग प्रविष्ट कराया था । इसके साथ ही प्रकल्प पर कार्यरत सहस्त्रों कर्मचारियों ने आंदोलन कर उनको बंदी बनाने की मांग की थी । पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के अंतर्गत इस अपराध के लिए मृत्युदंड का प्रावधान है ।
संपादकीय भूमिकाअन्य देशों के नागरिकों को भी पाकिस्तान में उनके धर्म की निंदा करने पर सीधे बंदी बना लिया जाता है, जबकि भारत में ‘अमेजन’ जैसे अनेक विदेशी प्रतिष्ठानों के विरुद्ध हिन्दुओं के देवताओं का उपहास करने के उपरांत भी कोई दंडनीय कार्रवाई नहीं की जाती ! यह स्थिति हिन्दुओं के लिए अत्यंत लज्जास्पद है ! |