अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण प्रारंभ
१३ से ७० आयु के लोग कर सकते हैं पंजीकरण !
नई देहली – अमरनाथ यात्रा हेतु १७ अप्रैल से पंजीकरण प्रारंभ हुआ है । १३ से ७० आयु वर्ग के लोग पंजीकरण कर सकते हैं । देशभर के ३१ बैंकों मे ५४२ शाखाओं के अंतर्गत ऑफलाइन (प्रत्यक्ष जाकर) पंजीकरण किया जाएगा, तो ऑनलाइन पंजीकरण अमरनाथ यात्रा के अधिकृत जालस्थल पर किया जाएगा । ऑफलाइन पंजीकरण के लिए प्रति व्यक्ति १२० रुपए, तो ऑनलाइन पंजीकरण के लिए २२० रुपये शुल्क भरना होगा । समूह पंजीकरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति २२० रुपए और अनिवासी भारतीयों को १ सहस्त्र ५२० रुपए शुल्क भरना होगा । पंजीकरण करते समय यात्रियों को पासपोर्ट साइज छायाचित्र, पहचान पत्र की प्रति, वैद्यकीय प्रमाण पत्र आदि जानकारी देनी होगी । यह यात्रा १ जुलाई से ३१ अगस्त तक इस अवधि में होगी ।
#BaatPateKi | अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू!
अमरनाथ गुफ़ा में बाबा बर्फ़ानी के दर्शन के लिए होने वाली यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू हो गया है.#AmarnathYatra @ShobhnaYadava pic.twitter.com/62qtrrHP9k
— Zee News (@ZeeNews) April 18, 2023