सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के आक्रमण में ३१ नागरिक मारे गए
दमास्क (सीरिया) – इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने सीरिया की हामा प्रदेश में मशरूम निकालने के लिए गए ३१ लोगों को मार दिया । इस मौसम में सीरिया के लोग बालू में मशरूम इकट्ठा करने जाते हैं । इस मशरूम का उन्हें अधिक मूल्य मिलता है ।
रेगिस्तान में मशरूम चुन रहे 31 लोगों को इस्लामिक स्टेट ने उतारा मौत के घाट, सीरिया में ISIS का खूनी खेल #syria #isis #सीरिया #आईएसआईएस https://t.co/nrp5Z46mi2
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) April 17, 2023
आतंकवादियों ने यहां की बालू में सभी ओर बारूदी सुरंग लगा रखी है । इस विषय में प्रशासन की ओर से लोगों को सूचना दिए जाने पर भी उनके मशरूम निकालने के लिए जाने के कारण बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से उनकी मृत्यु हो रही है । फरवरी से लेकर अभी तक २०० से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है । इसके पूर्व मोटरसाइकिल पर आए आतंकवादियों ने मशरूम निकाल रहे लोगों पर गोली चलाकर लगभग ६८ लोगों को जान से मार दिया था ।