जापान के प्रधानमंत्री बम विस्फोट से बचे !
आक्रमणकारी को बनाया बंदी !
टोकियो (जापान) – जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा १५ अप्रैल को हुए बम विस्फोट से बचे । वे वाकायामा शहर में एक सभा को संबोधित करने गए थे तब बम विस्फोट किया गया । विस्फोट की आवाज सुनकर उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे । तब सुरक्षाबलों ने प्रधानमंत्री किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । पुलिस ने आक्रमणकारियों को घटनास्थल पर ही बंदी बना लिया ।
BREAKING: Japanese Prime Minister Kishida evacuated after loud bang; suspect in custody pic.twitter.com/iQDZeCOePh
— BNO News Live (@BNODesk) April 15, 2023
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित हो गया है । विशेष बात यह है कि इससे पूर्व ८ जुलाई २०२२ को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक सभा में भाषण करते समय गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी ।