टैक्सास (अमेरिका) के डेयरी फार्म में हुए विस्फोट में १८ सहस्र गायों की मृत्यु !

घटनास्थल

टैक्सास (अमेरिका) –  टेक्सास राज्य में डिमिट नगर की साउथ फोर्क डेयरी फार्म में विस्फोट हुआ । इस कारण लगी आग में १८ सहस्र गायों की मृत्यु हो गई । डेयरी में मशीन खराब होने के कारण यह विस्फोट हुआ । इस कारण वहां आग लग गई । इस दुर्घटना में एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है । इस समय कुछ गायों को बचाने में भी सफलता मिली है । साउथ फोर्क डेयरी फार्म यह टेक्सास में सबसे अधिक मात्रा में दूध उत्पादन करने वाली कंपनी है । यहां लगभग ३० सहस्र गाये हैं ।

पुलिस अधिकारी साल रिवेरा ने कहा कि मशीन अधिक गर्म हो जाने के कारण इस दुर्घटना के  होने का हमें संदेह है । मशीन गर्म होने के कारण उसमे से मीथेन गैस बाहर निकलने लगी । इस कारण विस्फोट हुआ होगा ,परिणामस्वरूप गायों के चारे को आग लग गई  । जब यह विस्फोट हुआ, तब दूध निकालने के लिए गायों को गौशाला में बांध कर रखा था ।