रूस इस्लामिक स्टेट की अपेक्षा अधिक खतरनाक ! – यूक्रेन
यूक्रेनी सैनिक का रूस के सैनिक द्वारा सिर काटे जाने का वीडियो प्रसारित
कीव (यूक्रेन) – सामाजिक माध्यमों से रूस के एक सैनिक द्वारा यूक्रेन के एक सैनिक का सिर काटते समय का वीडियो प्रसारित हुआ है । यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘रूस आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अपेक्षा बुरा है, वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है, यह कितना आश्चर्यजनक है । रूस के आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर निकालना चाहिए । यूक्रेन में हुए अपराधों के लिए उत्तरदायी ठहराना चाहिए ।’
A horrific video of Russian troops decapitating a Ukrainian prisoner of war is circulating online. It’s absurd that Russia, which is worse than ISIS, is presiding over the UNSC. Russian terrorists must be kicked out of Ukraine and the UN and be held accountable for their crimes.
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) April 12, 2023
१. इस घटना के विषय में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि, विश्व रूस की कार्यवाही की ओर अनदेखी नहीं कर सकता । हम यह सब भूलेंगे नहीं । इस अपराध के लिए हम रूस को कभी क्षमा नहीं करेंगे । इस घटना का दायित्व रूस को लेना पड़ेगा । इस आतंक का पराजय अवश्य है ।
२. इस घटना के विषय में यूरोपियन यूनियन की प्रवक्ता नबिला मसराली ने कहा कि हमारे पास इस प्रकरण की बहुत अधिक जानकारी नहीं; परंतु यदि यह सच है, तो रूस के अमानवीय व्यवहार का और एक उदाहरण होगा ।