भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी : विनोदी कलाकार यश राठी के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत
देहरादून (उत्तराखंड) – यहां के विनोदी कलाकार यश राठी ने भगवान श्रीराम के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है; इसलिए उनके विरुद्ध पुलिस थाने में परिवाद दर्ज कराया गया है । इस विषय में एक समाचार के अनुसार, उत्तराखंड में देहरादून की नंदा चौकी क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में यश राठी ने भगवान श्रीराम के विषय में आपत्तिजनक विनोद किया । उन्होंने कहा, ‘ईसा मसीह ने जब पहली बार पानी पर चलने का प्रयास किया, तब वे डूब गए । क्योंकि, चप्पल पर ‘राम’ नहीं लिखा था । इस प्रकार, भगवान श्रीराम का अनादर होने से हिन्दू धार्मिक संगठनों ने कार्यक्रमस्थल पर जाकर इसका विरोध किया । पश्चात भैरव भवानी संस्था के अध्यक्ष सागर जायसवाल ने पुलिस थाने में यश राठी के विरुद्ध परिवाद लिखवाया । इस परिवाद के आधार पर पुलिस यश राठी के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीबद्ध कर अधिक गवेषणा कर रही है ।
Dehradun: FIR registered against comedian Yash Rathi for objectionable remarks on Lord Ramhttps://t.co/hGh0pR648Z
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 11, 2023
संपादकीय भूमिकासरकार सर्वत्र ऐसे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए और दोषी लोगों को कारागार में डाले, तभी ये सीधे होंगे ! |