भटिंडा (पंजाब) सेना की छावनी में हुई गोलीबारी में ४ सैनिकों की मौत
आतंकी आक्रमण नहीं, अपितु आंतरिक विवाद से घटना होने का दावा
भटिंडा (पंजाब) – यहां सेना की छावनी में १२ अप्रैल को प्रातः हुई गोलीबारी में ४ सैनिकों की मौत हो गई । ‘यह घटना निश्चित किस कारण एवं किसने की ?’, यह अबतक स्पष्ट नहीं हुआ है । कहा जाता है कि यह आतंकी आक्रमण नहीं, अपितु आंतरिक विवाद से यह गोलीबारी हुई है । गोली चलानेवाले सादी वेश भूषा में थे । पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार, २ दिन पूर्व एक राइफल एवं २८ गोलियां लापता हो गई थीं । इस घटना के पीछे सेना के ही किसी व्यक्ति के होने की आशंका है ।
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 जवानों की मौत: कैंटोनमेंट एरिया सील, सर्च ऑपरेशन जारी#Punjab https://t.co/VuNQm7Emky
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 12, 2023
१. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना के संदर्भ में सेना से विवरण (रिपोर्ट) मांगा है । पंजाब सरकार ने भटिंडा पुलिस से भी विवरण मांगा है । इस सेना छावनी में सैनिकों के परिवार रहते हैं । इस घटना के उपरांत सेना द्वारा सभी को अपने घरों में रहने को कहा गया है । यहां की पाठशालाएं भी बंद कर दी गई हैं ।
२. भटिंडा छावनी एशिया महाद्वीप की सबसे बडी सैन्य छावनी है । इस छावनी की सीमा लगभग ४५ किलोमीटर है । कहा जाता है कि यहां का गोलाबारूद डिपो (भंडार) देश के सबसे बडे डिपो में से एक है ।