प्रधान मंत्री मोदी के उठाए कदम से खालिस्तानी आंदोलन दुर्बल !
अमेरिका के सिक्ख प्रतिनिधिमंडल का मत
वाशिंग्टन (अमेरिका) – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिक्ख समुदाय के कल्याण के लिए उठाए कदम से खालिस्तानी आंदोलन कमजोर हो गया है, सिक्ख अमेरिकी लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने यहां ऐसा वक्तव्य दिया । इस प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका का भ्रमण करने आए भारत की अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन से भेंट कर चर्चा की । इस भेंट में उन्होंने यह वक्तव्य दिया ।
#Khalistan movement fizzling out due to pro-Sikh steps taken by PM @narendramodi: #Sikh delegation to FM @nsitharaman https://t.co/1aoHGQF75P
— The Tribune (@thetribunechd) April 11, 2023
जसदीप सिंह तथा कंवलजीत सिंह सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीतारामन का स्वागत किया । ‘सिक्ख समुदाय की कुछ मांगें थीं; परंतु मोदीजी के पिछले ९ वर्षों के कार्यकाल में इन मांगों की पूर्ति हुई । अमेरिका में हाथ की उंगली पर गिनने योग्य खालिस्तानी ही कार्यरत हैं । उनके कारण पूरे सिक्ख समुदाय की अपकीर्ति हो रही है’, इस प्रतिनिधिमंडल ने ऐसा कहा है ।