अमेरिका की मस्जिद में मुसलमान युवक ने इमाम को चाकू घोंपा !
इस्लाम का अपमान करने का आरोप
(इमाम अर्थात मस्जिद में प्रार्थना करवाने वाला प्रमुख)
न्यू जर्सी – शहर के पॅटरसन में रमजान के अवसर पर ओमर मस्जिद में नमाज के समय सेरिफ जोरबा नामक मुसलमान युवक ने इमाम सैय्यद एल्नाकिब को चाकू घोंपा ! यह युवक मूल रूप से तुर्की वंश का है । उसने कहा कि, ‘इमाम सैय्यद ऐल्नाकिब द्वारा इस्लाम के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने के कारण मैंने यह काम किया । मुझे इमाम को उसके घर में घुसकर मारना था । उसने इस्लाम का अपमान किया है, ऐसा आरोप लगाया ।
मस्जिद में चल रही थी रमजान की नमाज, चाकू निकाला और इमाम को घोंप दिया: अमेरिका की घटना, तुर्की का हमलावरhttps://t.co/uG5bQWVZZn
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 11, 2023
इस आक्रमण के समय मस्जिद में २०० लोग नमाज पढ रहे थे । लोगों ने जोरबा को पकडकर पुलिस को सौंप दिया । एल्नाकिब को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी प्रकृति स्थिर है । ओमर मस्जिद जिस परिसर में है उसके आसपास बड़ी संख्या में मुसलमानों के घर हैं । इस घटना के उपरांत स्थानीय नेता अब्देल अजीज ने चिंता व्यक्त करते हुए ‘मुसलमानों को संगठित होकर इकट्ठे आना चाहिए’, ऐसा आवाहन किया है ।