मुख्य मंत्री गेहलोत भ्रष्ट भाजपा के सदस्यों का समर्थन कर रहे हैं !
|
जयपुर (राजस्थान) – कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की आलोचना की है । सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं करती, ऐसा आरोप लगाते हुए उन्होंने ११ अप्रैल को एक दिवसीय उपवास करने की घोषणा की ।
Gehlot vs Pilot: गहलोत-पायलट जंग से फिर मुश्किल में आलाकमान, जानें CM पद के घमासान से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ#AshokGehlot#SachinPilot#RajasthanPoliticshttps://t.co/t6ibbJf9Aw
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 10, 2023
सचिन पायलट ने मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भाजपा के साथ समझौता किया है । वे भाजपा के नेता एवं भूतपूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे को भ्रष्टाचार के प्रकरणों से बचा रहे है । गेहलोत सरकार भाजपा के किए घोटाले दबा रही है ।
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस सरकार सदैव भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है, बोफोर्स, २-जी, कोलसा, राष्ट्रकुल, आदर्श जैसे अनेक घोटालों से यह देखा गया है । उस विषय में सचिन पायलट एवं अन्य कांग्रेसी कभी मुंह नहीं खोलते ! |