कैंसर एवं हृदय से संबंधित रोगों पर भी वर्ष २०३० तक टीके (vaccine) होंगे !

 

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – कैंसर एवं हृदय से संबंधित विकारों पर २०३० तक टीके बनाए जाएंगे, ऐसा दावा अमेरिका के विशेषज्ञों ने किया है। ‘मॉडर्ना’ औषधि निर्मित करनेवाले चिकित्सा प्रतिष्ठान के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पॉल बर्टन ने कहा है कि हमारा चिकित्सा प्रतिष्ठान आने वाले ५ वर्षों में सभी प्रकार के रोगों पर औषधि दे सकेगा । हमारे पास जो ‌टीके हैं, वे वह बहुत प्रभावशाली हैं और लाखों लोगों को बचानेवाले होंगे । हम विश्व के सभी लोगों को अलग-अलग प्रकार के ट्यूमर कैंसर पर टीका प्रदान कर सकेंगे । एक ही इंजेक्शन से अनेक प्रकार के संक्रमण दूर किए जा सकते हैं । इसी के साथ असुरक्षित लोगों को भी कोरोना, फ्लू, रेस्पिरेट्री सिंसीशियल से बचाया जा सकता है ।