भक्तों को पहली बार ही आदिकैलास पर्वत तक वाहन से जाना संभव होगा !
‘सीमा मार्ग संगठन’ ने २० सहस्र फुट ऊंचाई पर तैयार किया १३० किलोमीटर लंबा रास्ता
देहरादून (उत्तराखंड) – उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में ४ मई से आदिकैलास और ओम पर्वत यात्रा का प्रारंभ हो रहा है । भक्तों को पहली बार ही तवाघाट से आदिकैलास पर्वत और ओम पर्वत तक वाहन से जाना संभव होगा । इसके लिए सीमा मार्ग संगठन ने लगभग २० सहस्र फुट ऊंचाई पर १३० किलोमीटर लंबा रास्ता तैयार किया है । इसके पूर्व भक्तों को तवाघाट से पैदल जाना पडता था ।
पहली बार आदि कैलाश तक गाड़ियों से जा सकेंगे श्रद्धालु: उत्तराखंड में BRO ने 20 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाई 130 किमी लंबी सड़कhttps://t.co/dANpZ30hE2#Uttrakhand #pilgrimage pic.twitter.com/a78Foe4oes
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 7, 2023
आदिकैलास पर्वत को भारत का कैलास मानसरोवर ही समझा जाता है । चीन के अधिकार क्षेत्र के तिब्बत में स्थित कैलास पर्वत का प्रतिबिंब जैसा मानसरोवर तालाब में दिखता है, ठीक उसी प्रकार आदिकैलास पर्वत का प्रतिबिंब पार्वती कुंड दिखता है ।