जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संख्या अल्प हुई ! – पुलिस महासंचालक
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – जम्मू-कश्मीर के पुलिस महासंचालक दिलबाग सिंह ने पत्रकारों से संवाद करते हुए जानकारी दी है ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अभी तक समाप्त नहीं हुआ, अपितु वह समाप्त हो रहा है । वर्तमान में आतंकियों की संख्या, चाहे स्थानीय हो अथवा पाकिस्तान से, वह अल्प हुई है ।’
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की संख्या अब तक की सबसे कम: DGP बोले- जो आतंकी बचे हैं उन्हें पकड़ लिया जाएगा या मार दिया जाएगा#JammuAndKashmir #terrorist https://t.co/48lbKPcXBF pic.twitter.com/ElrsxPjTtd
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 6, 2023
संपादकीय भूमिकायदि ऐसा कहें, कि कश्मीर में आतंकियों की संख्या अल्प हुई है, तब भी कश्मीर में हिन्दू असुरक्षित ही हैं । भारत के किसी भी राज्य के हिन्दू वहां जा कर बस नहीं सकते, ऐसी स्थिति है ! |