काम पर वापस नहीं आए, तो कार्यवाही करेंगे !
हडताल करनेवाले अधिवक्ताओं को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की चेतावनी
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – कानपुर के अधिवक्ताओं ने २५ मार्च से हडताल कर न्यायालय के कामकाज का बहिष्कार किया है । इस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इन अधिवक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे काम पर वापस नहीं आए, तो उन पर न्यायालय का अपमान करने के संदर्भ में कार्यवाही की जाएगी ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की 7 जजो की खंडपीठ ने कानपुर बार एसोसिएशन के वकीलो को काम पर लौटने या अवमानना का सामना करने का निर्देश दिया https://t.co/yeMupY1ILk
— बार & बेंच – Hindi Bar & Bench (@Hbarandbench) April 7, 2023
ऐसे आंदोलन के लिए दायित्व लेनेवाले कानपुर बार एसोसिएशन के कुछ अधिवक्ताओं को न्यायालय ने सूचना भेजी है । एक जिला न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए अपमानजनक आचरण के कारण ‘कानपुर बार एसोसिएशन’ तथा ‘अधिवक्ता एसोसिएशन कानपुर’ ने हडताल का आवाहन किया था ।