भारत में हिन्दुओं के त्यौहार पुलिस सुरक्षा में क्यों मनाने पडते हैं ? – ‘वॉइस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दूज’ का प्रश्न
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश इस्लामी देश है । हम हमारे धार्मिक त्योहार बांग्लादेश में पुलिस सुरक्षा और सुरक्षा बल की व्यवस्था में मनाते हैं; लेकिन भारत के हिन्दुओं को उनके धार्मिक त्यौहार मनाने के लिए पुलिस सुरक्षा की क्या आवश्यकता है , ऐसा प्रश्न ‘वॉइस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दूज’ इस ट्विटर खाते द्वारा पूछा गया है ।
Bangladesh is an Islamic country. We celebrate our religious festivals in Bangladesh under police protection and security forces . But why do Hindus in India need police protection and security to celebrate Their religious festivals ?
— Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceOfHindu71) April 6, 2023
भारत में श्रीरामनवमी की शोभायात्राओं पर धर्मांध मुसलमानों द्वारा हुए आक्रमणों के उपरांत हनुमान जयंती की शोभायात्राओं को सुरक्षा दी गई थी । इस पृष्ठभूमि पर यह ट्वीट किया गया है ।
ये पढिए –
♦ देशभर में हनुमान जयंती उत्साह से मनाई गई !
देहली, बिहार और बंगाल में पुलिस व्यवस्था में निकाली गई शोभायात्राएं !
https://sanatanprabhat.org/hindi/70068.html
केवल हिन्दुओं की धार्मिक शोभायात्राएं हिंसा की छाया में निकालनी पडती हैं, यह स्थिति हिन्दूराष्ट्र को अपरिहार्य करती है !
संपादकीय भूमिकाबांग्लादेश के टि्वटर खाते से ऐसा प्रश्न पूछा जाना भारत के हिन्दुओं और सरकारी तंत्र के लिए लज्जास्पद ! |