अमित शाह के हाथों श्री हनुमानजी की ५४ फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण !
बोटाद (गुजरात) – पूरे देश में श्री हनुमान जयंती का उत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । इसके उपलक्ष्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बोटाद जिले के सालंगपुर मंदिर में भगवान श्री हनुमानजी की ५४ फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया । इसके अतिरिक्त अमित शाह ने सालंगपुर मंदिर परिसर में श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का उद्घाटन किया । इस मंदिर के विषय में ऐसी श्रद्धा है कि इस मंदिर के श्री हनुमानजी के दर्शन से लोगों को शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है ।
हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर गुजरात के सालंगपुर में श्री कष्टभंजन देव मंदिर के समीप हनुमान जी की 54 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया।
पंचधातु से निर्मित यह भव्य प्रतिमा भारतीय शिल्पकला का अद्भुत उदाहरण है, जो यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा व दर्शन का केन्द्र बनेगी। pic.twitter.com/xpPrkztd8R
— Amit Shah (@AmitShah) April 6, 2023
यह मूर्ति पंचधातु से तैयार की गई है तथा ३० सहस्र किलो भार (वजन) की है । यह मूर्ति ७ किलोमीटर दूरी से भी दिखाई देती है । यह मूर्ति बनाने के लिए ६ करोड रुपए व्यय (खर्च) किया गया है । सद्गुरु गोपालानंद स्वामी ने इस मंदिर का निर्माण किया था । इस हनुमान को ‘हनुमानदादा’ नाम से संबोधित किया जाता है ।