हल्द्वानी (उत्तराखंड) ८०० मुसलमानों के विरोध में अपराध प्रविष्ट
सामूहिक नमाज पढने पर हुए विवाद का प्रकरण
नैनीताल (उत्तराखंड) – यहां के हल्द्वानी शहर में अवैध ढंग से निर्माण की गई मस्जिद में सामूहिक नमाज पढने के कारण हिन्दू और मुसलमानों के बीच हुए विवाद के उपरांत मुसलमान समुदाय के लोगों ने कोतवाली में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर यातायात में बाधा उत्पन्न की । इस प्रकरण में पुलिस ने लगभग ८०० मुसलमानों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया ।
#Nainital police have booked around 800 unidentified people for allegedly indulging in violence, blocking the Nainital-Haldwani national highway and staging a protest near the Haldwani police station creating a ruckus, officials said https://t.co/lhRc52v3KI
— HT Punjab (@HTPunjab) April 5, 2023
हल्द्वानी स्थित एक अवैध इमारत में सामूहिक नमाज पढने पर हिन्दू संगठनों के नेताओं ने आपत्ति जताई । इस समय हिन्दू संगठन के एक नेता और मुसलमान धर्मगुरु के बीच मारपीट हुई । इसके निषेध के रूप में धर्मगुरु जफर उल्ला सिद्दीकी और मौलाना शाहिद हुसैन के नेतृत्व में मुसलमान पुलिस थाने गए । उन्होंने हिन्दू नेताओं के विरोध में अपराध प्रविष्ट करने की मांग की । इस समय लगभग ७०० से ८०० मुसलमानों ने कोतवाली में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर प्रदर्शन किए । इस समय पुलिस पर भी आक्रमण किए गए ।