हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा उत्तर भारत में ‘हिन्दू नववर्ष’ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम संपन्न एवं सनातन संस्था द्वारा ग्रंथ-प्रदर्शनी का आयोजन !
उत्तर तथा पूर्वाेत्तर भारत में ‘हिन्दू नववर्ष’ के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कार्यक्रम संपन्न
धनबाद (झारखंड) – ‘हिन्दू नववर्ष’ अर्थात ‘चैत्र शुक्ल प्रतिपदा’ के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए, जिज्ञासुओं तथा धर्मप्रेमियों को इस विषय की जानकारी मिले, इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा उत्तर तथा पूर्वाेत्तर भारत के राज्यों में ‘ऑनलाइन’ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में ‘हिन्दू नववर्ष’ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को क्यों मनाया जाता है ? इस दिन ब्रह्मध्वजारोहण क्यों किया जाता हैे ? ब्रह्मध्वजारोहण की उचित पद्धति’, साथ ही अन्य अध्यात्मशास्त्रीय जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में बिहार, उत्तर प्रदेश, कतरास, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोलकाता तथा पूर्वाेत्तर भारत के राज्यों के अनेक जिज्ञासु सहभागी हुए थे । पूर्वाेत्तर भारत के ‘ऑनलाइन’ कार्यक्रम में समिति की श्रीमती सुजाता ठक्कर ने तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कार्यक्रम में कु. कुहू पांडे ने उपस्थित जिज्ञासुओं को अध्यात्मशास्त्रीय जानकारी बताई ।
वाराणसी कचहरी में अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सामूहिक ब्रह्मध्वज स्थापना !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नवसंवत्सरारंभ के दिन हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा बिहार राज्य स्थित मुजफ्फरपुर के भारत सेवाश्रम संघ के प्रांगण में ब्रह्मध्वज स्थापित किया गया । यहां के कचहरी में अनेक अधिवक्ताओं की उपस्थिति में सामूहिक ब्रह्मध्वजारोहण किया गया । आरंभ में ब्रह्मध्वज की पूजा की गई । हिन्दू तिथि के अनुसार नववर्ष का अध्यात्मशास्त्र समझकर की गई ब्रह्मध्वज की स्थापना को सभी ने सराहा तथा सभी ने हिन्दू संस्कृति के अनुसार आचरण करने का संकल्प लिया ।
साध्वी सत्यप्रियाजी से भेंट
फरीदाबाद (हरियाणा) – यहां के सेक्टर २८ में हुडा मार्केट के निकट के पार्क में वैश्य समाज द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन हुआ था । साध्वी ऋतंभराजी की कृपा प्राप्त साध्वी सत्यप्रियाजी ने यहां श्रीराम कथा का वाचन किया ।
इस समय हिंदू जनजागृति समिति द्वारा श्रीमती संदीप कौर मुंजाल ने साध्वी सत्यप्रियाजी से मिलकर उन्हें हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किए जा रहे हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के प्रयासों के विषय में जानकारी दी । उन्हें सनातन प्रभात पत्रिका और हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित ग्रंथ ‘हिन्दू राष्ट्र क्यों आवश्यक ?’ भेंट स्वरूप दिया । इस समय सनातन संस्था द्वारा ग्रंथ-प्रदर्शनी भी लगाई गई है । इसका लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने लिया ।
सनातन संस्था द्वारा ग्रंथ-प्रदर्शनी
लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर 56 नोएडा में भारतीय पर्व आयोजन समिति द्वारा व मथुरा में २१ मार्च को ‘नववर्ष मेला समिति’ द्वारा सेठ बी.एन. पोद्दार इंटरकॉलेज में विशाल नववर्ष मेला का आयोजन किया गया, जिसमें सनातन की ग्रंथ-प्रदर्शनी लगाई गई । इसका लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने लिया । कार्यक्रम स्थल पर मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी की भी उपस्थिति थी । उन्हें सनातन का पंचाग भेंटस्वरूप दिया गया ।