बांगलादेशी समझकर बेंगलुरु में बंदी बनाए बंगाली हिन्दू दंपती को जमानत
हिन्दू दंपती के लिए हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता ने निशुल्क कानूनी लडाई लडी ।
बेंगलुरु (कर्नाटक) – मूलत: बंगाल राज्य के निवासी हिन्दू दंपती श्री. पलाश अधिकारी तथा सौ. शुक्ल अधिकारी अपने १ वर्ष के बालक के साथ काम के निमित्त बेंगलुरु आए थे । उन्हें बेंगलुरु पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक समझकर ९ महीने पहले बंदी बनाया था । अत्यंत निर्धन होने के कारण इन्हें बेंगलुरु में किसी की सहायता नहीं मिली तथा वे असहाय थे । यह पता चलनेपर हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता दंपती सौ. दिव्या बाळेहित्तल तथा अधिवक्ता उमाशंकर मेगुंडी ने उनके लिए न्यायालय में कानूनी लडाई लडी । उनके द्वारा प्रामाणिकता से निशुल्क लडाई लडने के कारण २८ मार्च को न्यायाधीश ने हिन्दू दंपती की जमानत स्वीकार की ।
हिन्दू दंपती के लिए निःशुल्क कानूनी लडाई लडकर न्याय दिलवाने के लिए अधिवक्ताओं को हिन्दू संगठनों ने तथा पीडित दंपती ने धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया ।