मेरे दादाजी ऊपर (जन्नत में) ७२ अप्सराओं के साथ व्यस्त हैं !
पाकिस्तान की विख्यात महिला पत्रकार आरजू काजमी ने आलोचकों को फटकारा !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान की विख्यात महिला पत्रकार आरजू काजमी ने २ दिन पूर्व ट्वीट किया था कि स्वयं के दादाजी ने विभाजन के समय भारत से पाकिस्तान जाने की भूल की थी । तदनंतर पाकिस्तान में उनकी तीव्र आलोचना हो रही है तथा उनको धमकियां भी मिल रही हैं । इसमें एक व्यक्ति ने कहा ‘आपको शर्म आनी चाहिए । आपके दादाजी की आत्मा को क्या लगता होगा ?’ तब आरजू काजमी ने आलोचक को फटकारते हुए कहा ‘इस्लाम में हमें कहा गया है कि मृत्यु के उपरांत ७२ अप्सराएं मिलती हैं । इसलिए दादाजी इन अप्सराओं के साथ व्यस्त होंगे । उन्हें हमारी ओर देखने तक का समय नहीं होगा, हम यहां क्या कर रहे हैं ।’ इस संदर्भ में काजमी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है ।
‘मेरे दादा जी 72 हूरों के साथ बिजी होंगे’: पाकिस्तान की महिला पत्रकार ने अब कट्टरपंथियों की वाट लगा दी, पूर्वजों के प्रयागराज छोड़ने के फैसले पर जताया था पछतावा#ArzooKazmi #Pakistanhttps://t.co/q3Y8N381Y2
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) April 4, 2023
आरजू काजमी ने आगे कहा कि पाकिस्तान आकर भूल की है, यह मेरा व्यक्तिगत विचार है; क्योंकि मेरे दोनों भाई यूरोप के निवासी हैं । पाकिस्तान में उनका कोई भविष्य नहीं था । यही बात यदि मैं कह रही हूं, तो इतना विवाद क्यों हो रहा है ? यह मेरे ध्यान में नहीं आ रहा है । धीरे धीरे सभी को इसका अभ्यास हो जाएगा । मैं ऐसे ही बोलती हूं, चाहे किसी को अच्छा लगे, अथवा बुरा ।