गुंटूर (आंध्र प्रदेश) में अज्ञात लोगों द्वारा श्री गणेशमूर्ति की तोडफोड !
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
गुंटूर (आंध्र प्रदेश) – यहां के फिरंगीपुर गांव में ‘हाऊस गणेश’ नाम के श्री गणेश मंदिर में स्थापित श्रीगणेश मूर्ति की अज्ञात लोगों ने ३ अप्रैल की रात में तोडफोड की । इस प्रकरण में पुलिस जांच कर रही है; किंतु अभीतक आरोपियों के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली है ।
Ancient Ganesh idol vandalised by unidentified persons in Andhra Pradeshhttps://t.co/MgfkBkPmGG
— TheNewsMinute (@thenewsminute) April 4, 2023
आरोपियों ने इस मंदिर में स्थापित गणेशमूर्ति के अनेक टुकड़े किए । इससे हिन्दू बहुत आक्रोशित हैं । पुलिस ने हिन्दुओं को संयम बरतने के लिए कहा है । (हिन्दू सदैव संयम ही तो रखते हैं, किंतु जिहादी अपने धर्मग्रंथों को जलाने की अफवाह पर भी दंगे करते हैं, यह विचारणीय है ! – संपादक) इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया है । (राजनेताओं की भांति आश्वासन देनेवाली पुलिस लोगों को मूर्ख बना रही है ! – संपादक) अब मंदिर में नई मूर्ति स्थापित की जाएगी ।
हिन्दुओं के मंदिरों को सदैव लक्ष्य किया जाता है, फिर भी इस विषय में कार्रवाई नहीं होती ! -भाजपा नेता सुनील देवधर
भाजपा नेता सुनील देवधर का आरोप है कि इस राज्य सरकार के शासनकाल में हिन्दुओं के मंदिरों को लगातार लक्ष्य किया जा रहा है; किंतु इन प्रकरणों में कोई गिरफ्तारी नहीं होती । राज्य में वाय.एस.आर. की कांग्रेसी सरकार हिन्दूविरोधी है, इसीलिए, ऐसी घटनाएं हो रही हैं ।
संपादकीय भूमिकाआंध्र प्रदेश में लगातार हिन्दुओं के मंदिरों को लक्ष्य किया जा रहा है; किंतु राज्य के ईसाई मुख्यमंत्री वाय.एस.आर. के नेतृत्ववाली कांग्रेसी सरकार इस ओर ध्यान देती नहीं दिखाई दे रही है । इस विषय में अपने को कानूनप्रेमी और संविधान रक्षक बतानेवाले धर्मनिरपेक्षतावादी, प्रगतिशील विचारवादी मौन रहते हैं, यह ध्यान देनेयोग्य है ! |