(अब इनकी सुनिए….. ) ‘क्या भगवान श्रीराम ने शोभायात्रा में हथियार ले जाने को कहा था ?’ – मुख्य मंत्री ममता बनर्जी
दंगे की पृष्ठभूमि पर बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का भाजपावालों को प्रश्न !
कोलकाता (बंगाल) – मुझे प्रत्येक क्षण सतर्क रहना पडता है । भाजपावाले कहीं भी दंगा करवा सकते हैं । क्या भगवान श्रीराम ने शोभायात्राओं में हथियार ले जाने कहा था ?’ बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने एक समाचार वाहिनी से बोलते समय भाजपावालों से ऐसा व्यर्थ प्रश्न किया । राज्य में रामनवमी के उपलक्ष्य में विविध स्थानों पर भाजपा तथा हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली गई शोभायात्राओं पर हुए आक्रमण के संदर्भ में वें बोल रही थीं । ( इस वक्तव्य से यही स्पष्ट होता है कि राज्य में कानून एवं सुरक्षा की व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण रूप से असफल बनर्जी की सरकार विसर्जित करना ही उचित है ! – संपादक )
'मुझे हर वक्त रहना पड़ता है अलर्ट, कब करा दें ये लोग दंगा', बंगाल हिंसा पर ममता का BJP पर पलटवार
#Bengal #MamataBanerjee #BengalViolence #TMChttps://t.co/HspVSQ9kVl— Dainik Jagran (@JagranNews) April 4, 2023
१. ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक हिंसा है । हम हिंसा नहीं करते । बंगाल के नागरिकों को हिंसा पसंद नहीं है । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपावालों ने बंगाल में बाहर से गुंडे लाए थे ।
२. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने इससे पूर्व आरोप लगाया था, ‘ममता बनर्जी सभी की नहीं, अपितु एक विशेष धर्म की मुख्य मंत्री हैं ।’ मजुमदार ने हुगली के श्रीरामपुर में धरना आंदोलन आयोजित किया था; परंतु प्रशासन ने उसकी अनुमति नहीं दी ।
संपादकीय भूमिका
|