विश्वविख्यात चन्नकेशव देवालय के रथोत्सव के आरंभ में कुरान पठन करने की प्रथा बंद !
हिन्दू जनजागृति समिति तथा अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध का परिणाम
हासन (कर्नाटक) – यहां के विश्वविख्यात चन्नकेशव देवालय के रथोत्सव के आरंभ में कुरान पठन करने की कुप्रथा चली आ रही थी । हिन्दू जनजागृति समिति के साथ अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के विरोध करने पर धर्मादाय आयुक्त ने कुरान पठन बंद करने का आदेश दिया था । तत्पश्चात इस वर्ष ४ अप्रैल के रथोत्सव के आरंभ में कुरान पठन नहीं हुआ ।
अ. ‘४ अप्रैल को सुबह रथोत्सव के समय रथ के सामने कुरान पठन न करें । मेदुरू के काजी को (मुस्लिम पंथ के शास्त्रानुसार परिणाम देनेवाले न्यायाधीश को ) केवल सम्मान स्वीकारना चाहिए’, धर्मादाय विभाग के आयुक्त द्वारा पारित आदेश में ऐसा कहा गया था । आदेश के अनुसार काजी ने देवालय के समीप की दीवार के पास रुक कर चन्नकेशव को नमन कर प्रार्थना की ।
आ. देवालय की व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष डॉ. नारायण स्वामी ने कहा, ‘काजी ने हमें ऐसा लिख कर दिया कि वे कुरान पठन नहीं करेंगे । चन्नकेशव को नमन करने के पश्चात सुरक्षा कर्मचारी काजी को वाहन में बिठा कर सुरक्षित ले गए ।’
After Hindu Organisations strong opposition , Famous Sri Chennakeshav Swamy Temple, Beluru , Karnataka (govt temple) stopped Quran reciting on temple annual festival.
This is a great success to Hindu unity. @HinduJagrutiOrg pic.twitter.com/4cLwybOI7k
— 🚩Mohan gowda🇮🇳 (@Mohan_HJS) April 4, 2023
इ. कुछ वर्षों से रथ के सामने कुरान पठन करने के पश्चात रथोत्सव आरंभ होने की कुप्रथा चल रही थी । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने इसका विरोध कर आंदोलन करने पर राज्य धर्मादाय विभाग ने पंडितों को आमंत्रित कर इस विषय में जानकारी संग्रहित की । पंडितों ने कहा कि देवालय के रथ के सामने कुरान पठन नहीं कर सकते ।
ई. धर्मार्थ विभाग के आयुक्त द्वारा संबंधित आदेश पारित करने पर रथोत्सव के स्थान पर ४०० से अधिक पुलिस तथा अर्धसैनिक बल के जवान नियुक्त किए गए थे ।