विद्यालय के एक उत्सव के कार्यक्रम में एक आतंकवादी को मुसलमान के रूप में दिखाने पर १० लोगों को बंदी बनाया ।
|
पेरांबरा (केरळ) – यहां राज्यस्तर के विद्यालय के एक उत्सव के उद्घाटन के कार्यक्रम में मुसलमान को आतंकवादी दिखाने पर पुलिस ने १० लोगों को बंदी बनाया । इसमें ‘मलयालम थिएट्रिकल हेरीटेज एंड आर्ट्स’ ने (‘माथा’ ने) एक संगीतमय कार्यक्रम किया था । इसमें दिखाया गया था कि किस प्रकार भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को पकडा । आतंकवादी को अरबी मुसलमान के रूप में दिखाया गया था ।
Kerala: 10 persons booked for depicting a terrorist as Muslim in a state-level school festival
https://t.co/ndxBE20V8z— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 2, 2023
१. इस विषय की ‘राजीव गाँधी स्टडी सर्कल’ के निदेशक अनूप वी.आर ने पुलिस में शिकायत की थी । परंतु पुलिस ने अपराध प्रविष्ट करने से मना कर दिया । इसपर अनूप ने कोळीकोड न्यायालय में केस प्रविष्ट कर कार्रवाई करने की मांग की । न्यायालय के आदेश के उपरांत पुलिस ने अपराध प्रविष्ट कर कार्रवाई की । यह कार्यक्रम ३ जनवरी २०२३ को हुआ था ।
२. इस प्रकरण में ‘माथा’ ने कहा कि आतंकवादी को मुसलमान दिखाने का हमारा कोई भी हेतु नहीं था तथा हमारा संगठन किसी भी राजनैतिक विचारधार से संबंधित नहीं है । हमपर संघ के विचारों का प्रसार करने का आरोप निराधार है ।