इंदौर (मध्य प्रदेश) के बेलेश्वर मंदिर के अवैध निर्माण पर कार्यवाही
श्रीरामनवमी को यहां हुई दुर्घटना में ३६ भक्तों की मृत्यु हुई थी
इंदौर (मध्य प्रदेश) – यहां के बेलेश्वर मंदिर में श्रीरामनवमी को बावडी का स्लैब गिरने से हुई दुर्घटना में ३६ लोगों की मृत्यु हुई थी । इसलिए महानगरपालिका ने इस मंदिर का अवैध रूप से निर्मित भाग तोड दिया । इस कार्यवाही के समय पुलिस व्यवस्था की गई थी । इसके साथ अन्य ३ धार्मिक स्थलों के अवैध निर्माण कार्य पर भी कार्यवाही की गई ।
VIDEO | Four days after the stepwell roof collapse at a temple in Indore claimed 36 lives, the local administration launched a drive on Monday morning to remove encroachments from the religious complex and move the idols of deities to another shrine. pic.twitter.com/uIRhBS8BhR
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2023