मस्जिद के निकट बम बनाते समय हुए विस्फोट में ६ धर्मांध मुसलमान घायल
सासाराम (बिहार) के दंगे का प्रकरण
सासाराम (बिहार) – सासाराम में श्रीरामनवमी के दिन धर्मांध मुसलमानों द्वारा फेरी पर आक्रमण करने के पश्चात हुआ दंगा अभी शांत नहीं हुआ है । १ अप्रैल की रात्रि को यहां हुए बमविस्फोट में मुहम्मद इरफान, मुहम्मद राशिफ, मुहम्मद शहजाद, मुहम्मद आदिल, गुलाम हसन एवं मुहम्मद अखलाक, ये सभी लोग घायल हुए हैं । यहां साहजमा मुहल्ले की मस्जिद के निकट ये सभी बम बना रहे थे । तभी वहां विस्फोट हुआ ।
सासाराम में बम बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, बलास्ट में 6 लोग घायल #Sasaram #Bihar https://t.co/U8ExX3VvmO
— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) April 2, 2023
सभी घायलों को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । वर्तमान में सासाराम में बडी संख्या में पुलिस व्यवस्था की गई है तथा पुलिस दंगे एवं बमविस्फोट की घटनाओं की जांच कर रही है । इस प्रकरण में अभी तक ३२ लोगों को बंदी बनाया गया है । वर्तमान में यहां तनाव होने से सासाराम रेल स्थानक पर भी पुलिस की कडी व्यवस्था की गई है । इस दंगे के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी सासाराम की यात्रा रद्द कर दी है ।
संपादकीय भूमिका
|