तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ,यह निजाम के ८ वें वंशज तो, हैदराबाद पुलिस राजाकारों की सेना ! – विधायक टी. राजा सिंह
भाग्यनगर (तेलंगाना) – हैदराबाद पुलिस को केवल मेरे द्वारा किए गए वक्तव्य आपत्तिजनक लगते हैं और वे मेरे विरोध में अपराध प्रविष्ट करते हैं । तथापि मुझे प्रतिदिन देश-विदेश से जान से मारने की धमकियां मिलती हैं, उसके सभी साक्ष्य मैंने पुलिस महासंचालक से लेकर आयुक्त, सभी को सौंपने पर भी कोई भी अपराध प्रविष्ट नहीं किया जाता । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव निजाम के ८ वें वंशज तथा हैदराबाद पुलिस रजाकारों की सेना है, ऐसी कठोर प्रतिक्रिया भाजपा नेता और प्रखर हिंदुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह ने की ।
श्रीरामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के समय टी. राजा सिंह द्वारा कथित आपत्तिजनक वक्तव्य करने पर उनके विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया है । इस विषय में वे बोल रहे थे । इस समय राजा सिंह ने यह भी दावा किया कि, शोभायात्रा से वापस लौटते समय मुसलमान बाहुल्य चार मीनार परिसर में ओवैसी के समर्थकों ने भगवे वस्त्र परिधान किए हुए हिन्दुओं पर आक्रमण किया था । इस प्रकरण में पुलिस ने केवल नाम के लिए शिकायत प्रविष्ट की है ।