बंगाल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष को थाने में पीटा गया
कोलकाता – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के बंगाल दौरे पर रहते समय तिलजला पुलिस थाने में पुलिस ने उनकी पिटाई की । तिलजला में एक ७ वर्षीय लडकी की हत्या की गई थी । इसका अन्वेषण करने हेतु कानूनगो वहां गए थे । प्रियंक कानूनगो ने कहा, ‘वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बिस्वक मुखर्जी ने मेरी पिटाई की । हत्या के प्रकरण की कार्यवाही होते समय पुलिस थाने में पुलिसकर्मी छुपकर उसका ध्वनिचित्रीकरण कर रहे थे । उसका विरोध करने पर मुखर्जी ने मेरी पिटाई की’ ।
मैं आज मालदा पहुँच गया हूँ,स्कूल के भीतर बलात्कार का शिकार बनी मासूम बच्ची से मिलूँगा उसे न्याय मिले यह सुनिश्चित करने के लिए मामले की जाँच भी करूँगा।
कल @MamataOfficial जी की सरकार की पुलिस ने मुझ पर हमला किया परंतु मैं गुंडागर्दी और धमकियों से डरकर रुकूँगा नहीं।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) April 1, 2023
West Bengal: ‘बंगाल पुलिस ने मुझे पीटा…’NCPCR के अध्यक्ष ने ममता बनर्जी की पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, प्रियंका कानूनगो बोले- मैं मालदा पहुंच गया हूं
https://t.co/qjT0EsSNVY— Jansatta (@Jansatta) April 1, 2023
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुवेंदू अधिकारी ने इस घटना का निषेध किया है । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग वैधानिक संस्था है ।
The National Commission for Protection of Child Rights is a Statutory Body established under the Commission for Protection of Child Rights Act, 2005.@NCPCR_ Chairperson is beaten up inside Tiljala PS.
That's the Law & Order situation of WB Hon'ble @BengalGovernor &@HMOIndia. https://t.co/eHneud7x9S— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) March 31, 2023
बाल अधिकार कानून के अंतर्गत उसकी स्थापना की गई है । इस आयोग के अध्यक्ष को पुलिस थाने में पीटा जाता है, इससे बंगाल की कानून एवं सुव्यवस्था की स्थिति हमारे ध्याान में आती है ।
संपादकीय भूमिकाइससे तृणमूल कांग्रेस के राज्य में चरमराई कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था दिखाई देती है । यदि पुलिस एक महत्त्वपूर्ण संस्था के अध्यक्ष की पिटाई करती है, तो साधारण लोगों के साथ वह कैसा आचरण करती होगी, इसका विचार न करना ही अच्छा ! |