पाकिस्तान में सिक्ख व्यापारी की हत्या !
इस्लामाबाद – पेशावर नगर में दोपहिया से आए आक्रमणकारियों ने सिक्ख किराना व्यापारी दयाल सिंह की गोली मारकर हत्याा की । दयाल सिंह पर कुल ३० गोलियां दागी गईं । दोपहर लगभग ३ बजे दयाल सिंह अपने दुकान में थे । इस समय दोनों ही आक्रमणकारियों ने लगातार गोलीबारी की । दयाल सिंह की दुकान बाजार में अत्याधिक भीडवाले स्थान पर है । तब भी आक्रमणकारी गोलीबारी कर आसानी के साथ पलायन कर गए । मार्ग के किनारे पुलिस चौकी होते हुए भी आरोपियों को पलायन करने में कोई अडचन नहीं आई ।
पेशावर में अनुमानत: १५ सहस्र सिक्ख रहते हैं । ये लोग मुख्य रूप से जोगन शहा परिसर में रहते हैं । पेशावर खैबर पख्तूनख्वा राज्य की राजधानी है । इस घटना के १ दिन पूर्व कराची में एक हिन्दू डॉक्टर की हत्या हुई थी । उससे पूर्व कराची नगर में एक अल्पाायु हिन्दू लडकी का अपहरण किया गया था ।
संपादकीय भूमिकास्वतंत्र खालिस्तान की मांग करनेवाले तथा उसके लिए पाकिस्तान से मिलीभगत करनेवाले खालिस्तानवादी क्या पाकिस्तान के असुरक्षित सिक्खों के लिए आवाज उठाएंगे ? |