अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करते समय हुई दुर्घटना में ८ लोग मारे गए ।
भारतीय भी सम्मिलित
न्यूयॉर्क – कनाडा से अमेरिका में नौका के द्वारा अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करनेवाले २ परिवारों के ८ लोगों की मौत हो गई । इसमें एक परिवार भारतीय मूल का था । ऐसा बताया जाता है कि बुरे मौसम के कारण नौका पलटने से यह दुर्घटना हुई । इस परिवार के सदस्य सेंट लॉरेन्स नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे । पुलिस ने क्युबेक के एक क्षेत्र में पलट गई नौका के समीप से ६ शव बाहर निकाले । इसमें २ बच्चे भी सम्मिलित हैं । ऐसी जानकारी मिली है कि इसमें १ परिवार रोमानियाई, तो दूसरा परिवार भारतीय मूल का था । पुलिस के अनुसार अवैध रूप से सेंट लॉरेन्स नदी पार करने के प्रयास कर रहे लोगों की संख्या बढती जा रही है । पिछले ३ महीनों में लगभग ८० लोगों ने इस मार्ग से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास किया है । इसमें अधिकतर लोग रोमानियाई तथा भारतीय थे ।
#Canadian police have recovered the bodies of two more migrants, including that of an Indian woman, who drowned in a river while two families of #Indian and Romanian descent were attempting to enter the #US from Canada illegally.https://t.co/UZS0E9vkmv
— IndiaToday (@IndiaToday) April 1, 2023