पाकिस्तान में मस्जिद के मौलवी ने किया युवक का यौन शोषण !
(मौलवी अर्थात इस्लाम का धार्मिक नेता)
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के गुजरात जिले में एक मस्जिद के मौलवी मोहम्मद रियाज द्वारा एक युवक का यौन शोषण करने की घटना सामने आई है । मौलवी ने पीडित युवक को रमजान के उपलक्ष्य पर मस्जिद में बुलाया । रात में उसे बेहोशी की दवा देकर उस पर अत्याचार किए । घटना ९ मार्च के दिन की होकर पुलिस ने मौलवी को हाल ही में बंदी बनाया है ।
मस्जिद में लड़के का रेप… बुलाया था रमजान में दुआ के बहाने: जिस मौलवी को पूरी कुरान कंठस्त, वो हुआ गिरफ्तार#Ramzan #Pakistan #Rapehttps://t.co/UUUSzZtk8K
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 30, 2023
मौलवी ने रात भर युवक को गालियां दी तथा उसे मारने की बात भी युवक ने पुलिस को बताई । मौलवी के विरोध में अपराध प्रवेश कर उसे २८ मार्च के दिन बंदी बनाया गया ।
संपादकीय भूमिकावासनांध मौलवी ! |