‘बीबीसी न्यूज पंजाबी’ ट्विटर खाते पर भारत में बंदी !

नई देहली – केंद्र सरकार ने भारत में ‘बीबीसी न्यूज पंजाबी’ के ट्विटर खाते पर प्रतिबंध लगा दिया है । इस खाते पर जाने पर ऐसा संदेश आता है कि ‘यह खाता भारत में बंद कर दिया गया है ।’ कहा जाता है कि खालिस्तानी अमृतपाल के समर्थन में प्रसार करने पर यह कार्रवाई की गई । बीबीसी पर इसके पूर्व भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है । केंद्र सरकार ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के भारत में प्रसारण पर रोक लगा दी थी । यह डॉक्यूमेंट्री २००२ के गुजरात दंगों पर आधारित थी ।

१९ मार्च २०२३ को खालिस्तान समर्थक सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान के ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था । अगले दिन कनाडा के सांसद जगमीत सिंह के खाते पर भारत में बंदी लगा दी गई । उन्होंने खालिस्तानी अमृतपाल प्रकरण में पंजाब पुलिस की कार्रवाई को अनुचित ठहराया था ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दूद्वेषी और भारतद्वेषी बीबीसी को अब भारत में स्थायी रूप से प्रतिबंधित करना आवश्यक है !