शामली (उत्तर प्रदेश) में कुख्यात गुंडा जबरूद्दीन को बंदी बनाने से मुसलमानों ने पुलिसकर्मियों पर किया आक्रमण !
|
शामली (उत्तर प्रदेश) – शामली के केरटू गांव में गुंडा जबरूद्दीन को बंदी बनाने गए हरियाणा पुलिस के विशेष कृति दल के कर्मचारियों पर स्थानीय मुसलमानों ने आक्रमण कर उनके हथियार छीन लिए । इस समय पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की गई । उसमें ३ पुलिसकर्मी घायल हो गए । उनको उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । मुसलमानों ने आरोपी जबरूद्दीन को पुलिस के नियंत्रण से छुडाकर भगा दिया ।
उत्तर प्रदेश के शामली में एक इनामी बदमाश को पकड़ने गई हरियाणा एसटीएफ की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.#Shamli #Haryana #UttarPradesh #Crime https://t.co/ptl1tVQSCm
— ABP Ganga (@AbpGanga) March 27, 2023
इस प्रकरण में पुलिस ने ६ लोगों को बंदी बनाया है तथा छीने गए हथियार भी वापस ले लिए हैं । कुल ४० लोगों के विरुद्ध याचिका प्रविष्ट की गई है । जबरूद्दीन के विरुद्ध अनेक अपराध प्रविष्ट हैं । उसकी जानकारी देनेवाले को २५ सहस्र रुपए का पारितोषिक भी घोषित किया गया है ।
संपादकीय भूमिकाजनता को लगता है कि ऐसे कानून द्रोहियों पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कठोर कार्रवाई करना आवश्यक है ! जिस प्रकार गुंडे एवं उनके सहायकों के अवैध घर गिराए जा रहे हैं, उसी प्रकार इन लोगों पर भी कार्रवाई की जाए ! |