अधिकारी ने कार्यालय की चौथी मंजिल से छलांग मारकर की आत्महत्या !
|
राजकोट (गुजरात) – केंद्रीय अन्वेषण विभाग द्वारा (सीबीआई ने) ५ लाख रुपयों की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए केंद्रीय अधिकारी जवरीमल बिश्नोई (आयु ४४ वर्ष) ने की आत्महत्या । बिश्नोई विदेश व्यापार विभाग में सहायक संचालक थे। सीबीआई द्वारा उनके कार्यालय की जांच आरंभ थी तब बिश्नोई ने चौथी मंजिल की खिडकी से नीचे छलांग लगा दी। इसमे उसकी मृत्यु हो गई। जवरीमल बिश्नोई की मृत्यु का समाचार मिलने पर बिश्नोई समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर सीबीआई के दस्ते पर आक्रमण किया। २६ मार्च को यह घटना घटी।
DGFT official caught taking Rs 5 lakh bribe jumps to death https://t.co/UyabEpSOlM
— TOI Cities (@TOICitiesNews) March 26, 2023
सीबीआई अधिकारियों का दस्ता बिश्नोई के राजकोट निवासस्थान पर पहुंचा तो उनके संबंधियों ने नोटों के गट्ठे बांधकर निवासस्थान से बाहर फेंके दिए । सीबीआई ने यह गट्ठे जब्त कर लिए।