पाकिस्तान में सेना सत्ता हस्तगत करने की संभावना !
इस्लामाबाद – पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ सेना अधिकारियों की परिषद का आयोजन किया गया । उसमें देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था एवं राजकीय संकट पर चर्चा होगी । कुछ राजकीय विशेषज्ञों के अनुसार पाकिस्तान सरकार एवं सेना में दरार बढ रही है । इनमें बढते हुए विवाद को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान में सेना के चौथी बार सत्ता हस्तगत करने की संभावना बताई जा रही है ।
सौजन्य: News Nation
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को यदि आर्थिक सहायता लेनी हो, तो उनकी कुछ शर्तें हैं । इसमें सेना पर होने वाले खर्च में कटौती करने की शर्त रखी गई है । इसके अनुसार पाकिस्तान सरकार अर्थ संकल्पना में सेना पर किए जानेवाले खर्च में कटौती करेगी । इसलिए पाकिस्तानी सेना अप्रसन्न है ।