गुजरात में १७ कारागृहों पर पुलिस की छापेमारी
गांधीनगर (गुजरात) – गुजरात पुलिस ने २४ मार्च की रात्रि राज्य के १७ कारागृहों पर अकस्मात छापेमारी की । इसमें १ सहस्र ७०० पुलिसकर्मी सम्मिलित थे । गृहराज्य मंत्री की अध्यक्षता में राज्य के पुलिस महासंचालक के साथ उच्च अधिकारियों की बैठक के पश्चात ये छापेमारी की गई । ‘कारागृह में कैद गुंडों की संदेहजनक गतिविधियों की जांच करना इस कार्यवाही का उद्देश्य है ।
गुजरात की 17 जेलों में कल देर रात पुलिस ने की छापेमारी..
ये छापेमारी गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघ्वी की अगुवाई में की गई है#GujaratJails #Raid #IllegalActivities #HarshSanghvi pic.twitter.com/bMBiX9t4S7
— India TV (@indiatvnews) March 25, 2023
साबरमती कारागृह में बंदी गुंडा अतिक अहमद ने कारागृह में ही उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या का षड्यंत्र रच कर उनकी कर हत्या की थी ।