राज्यसभा ने मदरसों को आधुनिक बनाने हेतु विशेष निधि की मांग का प्रस्ताव अस्वीकार किया !
नई देहली – राज्यसभा ने मुसलमान समाज का पिछडापन दूर करने हेतु मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए विशेष निधि की मांग का प्रस्ताव अस्वीकार किया ! अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के सदस्य अब्दुल वहाब ने यह प्रस्ताव रखा था । महिला तथा बाल-कल्याण मंत्री स्मृति इरानी ने सभी के मतानुसार यह प्रस्ताव रद्द करने की विनती की थी । तदुपरांत ध्वनिमत से यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया ! इरानी ने प्रस्ताव के विषय में कहा कि इस प्रस्ताव से समाज में असमानता निर्माण होकर धर्म के आधार पर लोगों का विभाजन हो सकता था ।
#RajyaSabha: मदरसों को मॉर्डन बनाने के लिए स्पेशल फंड? राज्यसभा ने रद्द किया प्रस्ताव#Madrasa https://t.co/35Ke8hXenI
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) March 25, 2023
संपादकीय भूमिकामदरसों में आतंकवाद को प्रोत्साहित किया जाता है, धर्मांधता तथा जिहादी मानसिकता उत्त्पन्न होती है, अश्लील कृत्य होते हैं, अभी तक ऐसा ही दिखाई दिया है । इसलिए संसद में देश के मदरसे बंद करने का ही प्रस्ताव प्रस्तुत कर उसे बहुमत से सम्मत करने की आवश्यकता है ! |