कर्नाटक की भाजपा सरकार ने रद्द किया ओबीसी मुसलमानों का ४% आरक्षण !

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्माई

बंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक की भाजपा सरकार ने ओबीसी मुसलमानों को मिल रहा ४% आरक्षण रद्द किया है । अब यह आरक्षण वोक्कालिगा और लिंगायत इन दोनों समुदायों में बांटा गया है । इस कारण वोक्कालिगा का कोटा ५% से बढाकर ७% किया गया है । उसी प्रकार पंचमसाली, वीरशैव और अन्य लिंगायतों का कोटा भी ५% से बढाकर ७% किया गया है । मुख्यमंत्री बसवराज बोम्माई ने इस विषय में जानकारी दी ।

जिन मुसलमानों को अभी तक ओबीसी कोटे के अंतर्गत आरक्षण मिल रहा था उन्हें अब आर्थिक दृष्टि से कमजोर विभाग में रखा गया है । १०% दुर्बल विभाग के कोटे के लिए ब्राह्मण, वैश्य, मुदलियार, जैन और अन्य समुदायों समेत मुसलमानों को अब रहना पडेगा ।

संपादकीय भूमिका 

यदि अन्य राज्यों में ऐसा आरक्षण दिया जा रहा है, तो यह भी रद्द होना आवश्यक है !