सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. आठवलेजी के ओजस्वी विचार

सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले

धर्मकार्य हेतु ईश्वर की कृपा कैसे प्राप्त करें ?

‘हमने ईश्वरप्राप्ति के लिए प्रयास किए, तो ईश्वर का ध्यान हमारी ओर आकर्षित होता है और हमारे द्वारा किए जा रहे धर्मकार्य के लिए ईश्वर की कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्त होते हैं ।’

यह तो बुद्धिप्रमाणवादियों का देशद्रोह ही है !

‘संसार में भारत की महत्ता केवल भारत के अध्यात्मशास्त्र के कारण ही है । उसे ही ‘झूठा’ कहना, यह बुद्धिप्रमाणवादियों का देशद्रोह ही नहीं है क्या ?’

भारत के लिए यह लज्जाजनक ही है !

‘भारत में अल्पसंख्यकों पर राज्य न कर पानेवाले सभी राजनीतिक दल, क्या कभी मुसलमान बहुल कश्मीर पर राज्य कर पाएंगे ?’

समष्टि साधना में व्यष्टि साधना का महत्त्व !

‘हनुमानजी ने व्यष्टि साधना के अर्थात रामभक्ति के बल पर रामराज्य की स्थापना करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई । यह ध्यान में रखकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु प्रयास करनेवालों को व्यष्टि साधना भी मन लगाकर करनी चाहिए ।’

विज्ञान सर्वव्यापी अध्यात्म के घर वापस लौटेगा !

‘विज्ञान अध्यात्मशास्त्र का एक भटका हुआ बच्चा है । आज नहीं तो कल, वह सर्वव्यापी अध्यात्म के घर वापस लौटेगा और उससे एकरूप हो जाएगा !’

– सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले