वर्ष २०२४ के पूर्व समान नागरिक कानून लागू करें – योग ऋषि रामदेव बाबा की मांग |
हरिद्वार – समान नागरिकता कानून और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग योग ऋषि रामदेव बाबा ने मोदी सरकार से की है । यह कानून २०२४ के पूर्व लागू होंगे ऐसी अपेक्षा उन्होंने सरकार से की है । यहां ९ दिनों तक चलने वाले सन्यास दीक्षा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे ।
2024 से पहले बने समान नागरिक संहिता, जनसंख्या कानून भी बने: रामदेव#babaramdev #UniformCivilCode #PopulationControlLawhttps://t.co/fyuvChg4Cm
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 23, 2023
रामदेव बाबा ने आगे कहा कि, जिस उद्देश्य के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनके सपनों का भारत बनाने का काम चालू हुआ है । भारत में जो राम विरोधी, देशद्रोही है, उनकी नींद उड़ गई है; कारण अब श्रीराममंदिर विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा के साथ पूर्णत्व प्राप्त करेगा ।
ऋषि ग्राम में ४० युवतियां और ६० युवक सन्यास की दीक्षा लेने वाले हैं । योग ऋषि बाबा सभी को सन्यास की दीक्षा देने वाले हैं । इनके साथ उत्सव में ५०० युवक-युवतियों को ब्रह्मचर्य की दीक्षा दी जाने वाली है, ऐसी जानकारी रामदेव बाबा ने दी ।