तमिलनाडू में मंदिरों द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं सरकार के नियंत्रण में लाएंगे !
सरकार के अन्य विभागों द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं भी शैक्षिक विभाग के नियंत्रण में होंगी !
चेन्नई – कुछ दिन पूर्व ही तमिलनाडू के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने राज्य का बजट प्रस्तुत किया । उस समय उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाएं एवं सरकारी विभागों द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं राज्य सरकार के शैक्षिक विभाग के नियंत्रण में लाएंगे । इसमें राज्य के धर्मादान विभाग के अंतर्गत नियंत्रित मंदिरों के द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं भी समाहित हैं । आदि द्रविडर एवं आदिवासी कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा चलाई जानेवाली पाठशालाएं भी शैक्षिक विभाग के नियंत्रण में होंगी ।
DMK govt to take over temple-run schools under School Education Department https://t.co/dbqlUnMMQn
— HinduPost (@hindupost) March 22, 2023
त्यागराजन् ने आगे कहा, कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित पाठशालाओं की गुणवत्ता में सुधार हो एवं सर्व छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसलिए यह निर्णय लिया गया है । द्रमुक दल के मित्रदलों ने सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा की है । इस निर्णय से पिछडे वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी ।