भारत ने ब्रिटिश उच्चायुक्तालय की सुरक्षा व्यवस्था घटाई !
ब्रिटेन को ‘जैसे को तैसा’ उत्तर देने हेतु कृति की !
नई देहली – यहां के ब्रिटिश उच्चायुक्तालय के बाहर के बैरिकेड्स (मार्ग में अडचने उत्पन्न करने हेतु प्रयोग में लाई गई सामग्री ) पुलिस ने हटा दिए । कुछ दिन पूर्व लंदन में भारतीय उच्चायुक्तालय पर खालिस्तानवादियों ने आक्रमण किया था । इस आक्रमण की पार्श्वभूमि पर भारत ने सुरक्षा व्यवस्था में इस प्रकार की कटौती कर ‘जैसे को तैसा’ उत्तर दिया है, जो ब्रिटेन को किया सांकेतिक विरोध कहा जा रहा है; परंतु ब्रिटिश उच्चायुक्तालय के बाहर की अन्य सुरक्षा व्यवस्था अबाधित है । बताया जाता है कि ब्रिटिश उच्चायुक्तालय को जो सुरक्षापूर्ति की गई है, उसमें बैरिकेड्स लगाना सुरक्षा का पहला स्तर है । ‘बैरिकेड्स के कारण यातायात में अडचन आ रही थी; इसलिए उसे हटाया गया’, पुलिस ने ऐसी जानकारी दी । इस प्रकरण में ब्रिटिश उच्चायुक्तालय ने प्रतिक्रिया व्यक्त करने से मना किया । ब्रिटिश उच्चायुक्तालय के सामने पुलिसकर्मियों के वाहन रखे जाते हैं । उसे भी हटा दिया गया है ।
Cement block barricades in front of British High Commission, British High Commissioner’s residence removedhttps://t.co/atvTBOHhsi
— Express Punjab (@iepunjab) March 22, 2023