पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर को स्वयं के मानचित्र (नक्शे) में दिखाने से भारत ने पाकिस्तान को बैठक से बाहर किया !
नई देहली में शांघाय महामंडल की बैठक की घटना !
नई देहली – पाकिस्तान ने भारत का अनुचित मानचित्र दिखाया, इसलिए भारत ने शांघाय महामंडल की बैठक से पाकिस्तान को बाहर जाने के लिए कहा । भारत इस महामंडल का यजमानपद भूषित कर रहा है । इस महामंडल के रहते ‘इन्स्टिट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस’ संस्था ने इस बैठक का आयोजन किया था ।
भारत की दो टूक के बाद एससीओ समिट से पाकिस्तान ने बनाई दूरी https://t.co/MrXoKdVJTS
— AajTak (@aajtak) March 22, 2023
इस बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित था । इस बैठक में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान के मानचित्र में दिखाया गया था । तब भारत ने आपत्ति दिखाते हुए फटकारा ‘यदि इस बैठक में सहभागी होना है, तो उचित मानचित्र दिखाएं अथवा बैठक छोडकर चले जाएं’ । तदनंतर पाकिस्तान इस बैठक से चला गया ।
संपादकीय भूमिकाभारत की बैठक में आते समय भी इस प्रकार का दुःसाहस करनेवाले पाकिस्तान को न केवल बैठक से, अपितु महामंडल के सदस्य पद से भी अमान्य (निरस्त) करें ! |