तेलंगाना सरकार द्वारा रमजान की कालावधि में मुसलमान कर्मचारियों को १ घंटा पूर्व घर जाने की अनुमति
भाग्यनगर (तेलंगाना) – तेलंगाना सरकार ने मुसलमान कर्मचारियों को रमजान की कालावधि में काम से १ घंटा पूर्व घर जाने की अनुमति दी है । इससे पूर्व बिहार सरकार ने भी ऐसा निर्णय लिया है । वहां एक घंटा पूर्व काम पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है ।
(परिपत्र पढने के लिए चित्र पर क्लिक करें)
The #Telanganagovernment has issued orders permitting all #Muslim government employees/contract/out sourcing/boards/ public sector #employees to leave offices/schools early by an hour during the month of #Ramzan to offer prayers. https://t.co/3ScqpRM1EC #Hyderabad
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) March 20, 2023