सोनिया गांधी के नजदीकी हर्ष मंदर की संस्था की सीबीआई जांच होगी
विदेशी चंदा कानून तोड़े जाने का प्रकरण
नई दिल्ली – तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता और सच्चर आयोग के पूर्व सदस्य हर्ष मंदर की ‘अमन बिरादरी’ इस संस्था के विरोध में सी.बी.आई. जांच करने का आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया है ।
हर्ष मंदर के एनजीओ के खिलाफ CBI जांच की सिफारिश, गृह मंत्रालय ने विदेशी चंदे से जुड़े मामले में की कार्रवाईhttps://t.co/27Aqp1XqDI
— लोकमत हिन्दी (@LokmatNewsHindi) March 20, 2023
#HarshMandar who does not believe in neither Parliament nor SC & believes that justice has to done from Roads, was esteemed Member of Super cabinet of #SoniaGandhi i.e. NAC (National Accountability Committee)#ArrestHarshMandar pic.twitter.com/x0r34QBdgj
— Meera Singh (@meeraremi11) March 4, 2020
मंदर पर विदेशी चंदा लेने के कानून को तोड़कर चंदा लेने का आरोप है । हर्ष मंदर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नजदीकी माने जाते हैं ।