परमाणु आक्रमण करने की तैयारी रहें ! – किम जोंग का सेना को आदेश
सियोल – अमेरिका और दक्षिण कोरिया संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं । इस पृष्ठभूमि में उत्तर कोरिया के निरंकुश शासक किम जोंग उन, ने अपनी सेना को परमाणु आक्रमण करने की तैयारी करने का आदेश दिया है ।
उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के युद्ध अभ्यास के उत्तर में सैन्य अभ्यास भी किया । बनावटी परमाणु अस्त्र ले जाने वाली एक बैलिस्टिक क्षेपणास्त्र भी इस समय प्रक्षेपित की गई । पिछले एक महीने में उत्तर कोरिया ने एक के उपरांत एक अनेक क्षेपणास्त्रों का परीक्षण किया है ।
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी दी है…#NorthKorea
https://t.co/mkoUswNTdo— AajTak (@aajtak) March 20, 2023
८ लाख लोग सेना में भर्ती होना चाहते हैं! – उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया के ८,००००० लोग अमेरिका के विरुद्ध युद्ध के लिए सेना में भर्ती होना चाहते हैं । इसमें बीड संख्या में छात्र और कर्मचारी सम्मिलित हैं । यह दावा उत्तर कोरिया के दैनिक रॅाडोंग सिनमुन में किया गया है ।