अनुसूचित जाति का नकली प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को लेकर माकपा के विधायक की विधायकी रद्द !
केरल उच्च न्यायालय का निर्णय
कोच्चि (केरल) – केरल उच्च न्यायालय ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक ए. राजा का जाति प्रमाण पत्र नकली है ऐसा घोषित करते हुए उनकी विधायकी रद्द कर दी है । जांच में पता चला कि वे अनुसूचित जाति के नहीं है । वे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इडुकी जिले के देवीकुलम् विधान सभा मतदाता संघ से चुन कर आए थे । उनके विरुद्ध कांग्रेस के उम्मीदवार डी. कुमार ने याचिका प्रविष्ट की थी । डी. कुमार ७ सहस्र ८४८ मतों से राजा से हार गए थे । डी. कुमार ने आरोप लगाया था कि ए. राजा धर्म-परिवर्तित ईसाई हैं । उन्होंने अनुसूचित जाति का नकली प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया ।
Kerala HC cancels the assembly election held at Devikulam constituency in Idukki.
This comes on a plea by UDF candidate, D Kumar. He approached the HC demanding cancellation of election result of LDF MLA A Raja. D Kumar said in his petition that Raja is a Christian & doesn't… https://t.co/XL7lEXw7nn pic.twitter.com/ARwpT1MJbG
— ANI (@ANI) March 20, 2023
संपादकीय भूमिकाइस प्रकार धोखा करनेवालों को कारागृह में डालना आवश्यक ! |