इक्वाडोर में ६.८ रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप : १३ लोगों की मृत्यु
क्विटो – १९ मार्च को दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर में ६.८ रिक्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया । कहा जा रहा है कि इस भूकंप में १३ लोगों की मृत्यु हो गई । इक्वाडोर के गुयास में भूकंप सबसे अधिक प्रभावशाली रहा । गुयास इक्वाडोर का तटीय भाग है । बताया जा रहा है कि यहां से ८० किमी दूरी पर स्थित गुआयाकिल नगर में भूकंप का केंद्रबिंदू था ।
Massive 6.8 magnitude #earthquake hits #Ecuador, death toll touches 13https://t.co/OmD94vV9fL
— DNA (@dna) March 19, 2023
पेरू देश में भी भूकंप के झटके !
इक्वाडोर का भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उसके पडोसी देश पेरू में भी उसके तेज झटके अनुभव हुए । यहां भी अनेक घर द्ध्वस्त हुए एवं एक व्यक्ति की मृत्यु हुई ।